लखनऊ, दिसम्बर 20 -- गोसाईंगंज का महामाइनपुरवा गांव अब जल्द ही जगमगाएगा। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद लेसा के अधिकारियों ने शनिवार को गांव का दौरा किया और विद्युतीकरण के लिए नाप-जोख की। अधिकारियों के मुताबिक गांव को सौभाग्य योजना फेज-तीन में शामिल किया गया है। विद्युतीकरण का कार्य जल्द ही शुरू होगा, जिसके बाद गांव को ऊजीकृत कर ग्रामीणों को बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। वहीं ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान के प्रयास की सराहना की। गोसाईंगंज के महामाइनपुरवा में आजादी के 76 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची है। इससे एक दर्जन से अधिक परिवार ढिबरी और मोमबत्ती के भरोसे रातें काट रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक बिजली न होने के कारण उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें अपने फोन चार्ज करने के लिए या तो बैटरी ...