लखनऊ, अक्टूबर 10 -- मटियारी चौराहा और उससे लगभग डेढ़ किमी आगे पेट्रोल पंप तक क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क की लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने मरम्मत करवा दी है। चौराहे पर पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क अब चलने लायक हो गई है। महीनों से यह खराब थी और बारिश में तो चौराहे पर सड़क बची ही नहीं थी। मरम्मत होने से देवा रोड पर स्थित दो दर्जन से अधिक कॉलोनियों और आसपास के लाखों लोगों को राहत मिली है। देवा रोड पर मटियारी चौराहा और उससे आगे देवा रोड की तरफ डेढ़ किमी तक खराब हो चुकी सड़क का मुद्दा आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने उठाया था। खबर का प्रकाशन 09 अक्तूबर के अंक में पेज 04 पर 'मटियारी चौराहे के सड़क पर गड्ढे भी गिनना मुश्किल' शीर्षक से किया था। बताया था कि चौराहे पर ही इतने गड्ढे हो गए हैं कि यहां सड़क बची ही नहीं। इन गड्ढों के बीच से हो...