लखनऊ, मई 25 -- चित्ताखेड़ा के लोगों को मॉडल पब्लिक शौचालय की सुविधा मिल गई है। इसका उद्घाटन रविवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने फीता काटकर किया। इसके साथ ही क्षेत्र की करीब 2000 की आबादी की सार्वजनिक शौचालय की समस्या का समाधान हो गया। हिन्दुस्तान आपके द्वार कैंप में पहुंचे तत्कालीन नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को स्थानीय निवासी व समाजसेवी विपिन कुमार ने जर्जर हो चुका शौचालय दिखाया था। तभी उन्होंने ध्वस्त कर नया बनाने का आदेश दिया था। साथ ही इंजीनियरों से एस्टीमेट बनवाया और काम शुरू करा दिया। इसके तैयार होने के बाद अब महापौर ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि शौचालय बनने से स्थानीय निवासियों की बड़ी समस्या का समाधान हुआ है। साथ ही उन्होंने 'हिन्दुस्तान के प्रयास की सराहना की। लोकार्पण कार्यक्रम में पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान के अलावा बड़ी संख्...