गया, मार्च 10 -- शेरघाटी के मनरेगा कार्यालय में जॉब कार्ड बनाने के लिए आए लोगों से नाजायज रुपये की वसूली की शिकायतों को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में 2 मार्च को प्रमुखता से प्रकाशित रिपोर्ट का असर हुआ है। इस रिपोर्ट के छपने के बाद जॉब कार्ड के लिए रुपये वसूली के आरोपों को लेकर श्रीरामपुर पंचायत के पंचायत सचिव ने शेरघाटी थाने में एफआइआर दर्ज करायी है। पंचायत सचिव ने दर्ज करायी एफआइआर शेरघाटी की एसडीओ के आदेश पर दर्ज करायी गई रिपोर्ट में पंचायत सचिव सुमित कुमार ने गीता देवी नामक एक महिला के हवाले से लिखा है कि रुपये मनरेगा कार्यालय में लिए गए है, जबकि मनरेगाकर्मियों को क्लिन चिट देते हुए रुपये वसूली का आरोप विपुल कुमार नामक एक सीएसपी संचालक पर लगाया गया है। इसी रिपोर्ट में ग्रामीण महिला सविता देवी, संजू देवी और किरण कुमारी के हवाले स...