लखनऊ, जून 30 -- पावर कॉरपोरेशन के 'झटपट पोर्टल पर बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों के लिए राहत की खबर है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद लेसा ने आवेदकों के परिसर पर सर्वे कर फीस जमा कराई। इसके बाद सोमवार को खंभे से केबल खींचकर व मीटर लगाकर कनेक्शन दे दिया। बिजली कनेक्शन मिलते ही आवेदक काफी खुश हुए और हिन्दुस्तान टीम को शुक्रिया कहा। नादरगंज डिवीजन के सरोजनीनगर निवासी सुरेन्द्र कुमार त्रिवेदी ने 19 जून को कनेक्शन के लिए अप्लाई किया, लेकिन ने सर्वे नहीं किया गया। इसी प्रकार सरोजनी नगर के बदरी नगर निवासी मोहम्मद हसन ने 19 जून को झटपट पोर्टल पर कनेक्शन के लिए अप्लाई किया, लेकिन कर्मचारियों ने परिसर का सर्वे तक नहीं किया। पीड़ित आवेदक कई बार जेई, एसडीओ के पास पहुंचे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद आप...