लखनऊ, मई 27 -- पॉलीटेक्निक चौराहे पर रास्ता घेर कर अब ऑटो और ई रिक्शा खड़े नहीं होंगे। इसकी निगरानी के लिए होमगार्ड के दो जवानों को तैनात कर दिया है। सवारी बैठाने के लिए यदि किसी ने चौराहे पर ऑटो रोका और जाम की स्थिति बनी तो उसका चालान किया जाएगा। सीज भी किया जा सकता है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 27 मई के अंक में 'पॉलीटेक्निक चौराहे का 20 बार निरीक्षण पर जाम से निजात नहीं शीर्षक से पेज संख्या 04 पर खबर का प्रकाशन किया था। चौराहों पर पॉलीटेक्निक की तरफ बॉटल नेक के पास ऑटो और ई-रिक्शा के खड़े होने से लगने वाले जाम को प्रमुखता से लिखा था। गोमतीनगर की तरफ भी उक्त वाहनों के आधी सड़क घेर कर खड़े होने से ट्रैफिक बाधित होने की बात को उठाया था। खबर को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस अधिकारियो...