रांची, दिसम्बर 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन (जेसीवाईए) ने सोमवार को हिन्दुस्तान के रांची कार्यालय में क्रिसमस कैरोल की प्रस्तुति दी। इस दौरान 'आज एक बालक जन्मा है, जो संसार का राजा है... और नागपुरी गीत मरियम केर कोरा में का तारा चमकेला... की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। जेसीवाईए ने हिन्दुस्तान परिवार को क्रिसमस और नए साल की भी बधाई दी। इस मौके पर जेसीवाईए के कार्यकारी अध्यक्ष पास्टर शैलू डाहंगा, उपाध्यक्ष महिमा गोल्डन, संरक्षक शशिकांत टूटी, महासचिव संदीप उरांव, मीडिया प्रभारी समीर सांगा सहित सांता क्लॉज बने अमोन बिलुंग, सुदीप टेटे, आशीष टुटी, समीर तोपनो सहित अन्य सदस्य शामिल थे। ----------- चार दिवसीय सीजन ऑफ जॉय का समापन रांची। कांटाटोली स्थित वाईएमसीए में आयोजित चार दिवसीय सीजन ऑफ जॉय का सोमवार को समापन हो गया।...