बिजनौर, जुलाई 10 -- हिन्दुस्तान ओलिंपियाड के जिला स्तरीय विजेताओं को प्रमाण पत्र और चेक प्रदान किए गए। पुरस्कार स्वरूप चेक पाकर विजेता छात्राएं गदगद हो उठी। सिटी पब्लिक स्कूल की कक्षा11 की छात्रा भव्या रस्तोगी ने जिले मे दूसरा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल मे प्रबंधक विनय कौशिक एवं प्रधानाचार्य राजेन्द्र शर्मा ने हिंदुस्तान की ओर से प्राप्त 2100 रुपये का चेक भव्या को प्रदान किया। उधर परिषदय विद्यालयों के बच्चों ने भी ओलंपियाड में जिले में स्थान प्राप्त किया है। कंपोजिट विद्यालय मुस्सेपुर की कक्षा सात की छात्रा शाजिया को जिले मे पहला स्थान मिला इसके लिये उसे 3100 रुपये का चेक प्रदान किया गया। कंपोजिट विद्यालय कुतुबपुर नंगली की कक्षा छह की छात्रा तैयूबा को दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए 2100 रुपए का चेक एवं वैष्णवी को जिले में तीसरा स्थान प...