हरदोई, जुलाई 19 -- माधौगंज। कस्बे के लखनऊ पब्लिक स्कूल में शनिवार को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की ओर से कराई गई ओलम्पियाड प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य केके शर्मा ने नेशनल स्तर पर नाम रोशन करने वालों में पल्लवी कनौजिया को स्मार्ट टैबलेट, हार्दिक गंगवार को मोबाइल, निहित पटेल, खुशी वर्मा, आञ्जनेय वासु, देवांश त्रिपाठी, अलंकृति को नकद धनराशि की चेक दीं। सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। गुरुजन छात्रों की कामयाबी को लेकर गदगद दिखाई दिए। अव्वल प्रतिभागियों ने 'हिन्दुस्तान को धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्य ने कहा कि परीक्षा के बाद मिलने वाली सफलता से अपार खुशी मिलती है। व्यक्तित्व में निखार भी आता है। स्कूली छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने का संदेश भी दिया। इस मौके पर विंग इ...