किशनगंज, सितम्बर 23 -- किशनगंज। एक संवाददाता रविवार को किशनगंज शहर के इंसान स्कूल में हिंदुस्तान ओलम्पियाड-2025 के तहत आयोजित स्कूल संवाद में बच्चों के लिए कई महत्वपूर्ण बातें उभरकर सामने आईं। संवाद में किशनगंज जिले से विभिन्न स्कूल के डायरेक्टर, प्रिसिंपल व शिक्षकों ने कहा कि आज एकेडमिक ही नहीं, बच्चों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास जरूरी है। एआई, सोशल मीडिया के दौर में बच्चों को इससे बिल्कुल अलग नहीं रखा जा सकता है। ऐसे में इसके सकारात्मक उपयोग के साथ बच्चे खुद इससे कैसे दूर रहें, इसे लेकर उन्हें ज्वॉयफुल लर्निंग से जोड़ने की जरूरत है। बच्चों को ऐसे कार्य से जोड़ा जाए, जिसमें उनकी सकारात्मकता सामने आए। हिन्दुस्तान ओलम्पियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं कुछ इसी तरह से बच्चों को एक नई दिशा देने का मंच बनता है। संवाद में जिले के स्कूल के निदेशक, प्...