पूर्णिया, सितम्बर 6 -- पूर्णिया। ब्राइट कैरियर स्कूल में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन गौतम सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन गौतम सिन्हा ने कहा शिक्षा अभिभावकों के लिए वह निवेश है जिसका प्रतिफल उन्हें हमेशा मिलता रहता है । सभी के लिए आवश्यक है कि उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा कहीं से भी प्राप्त करें। शिक्षक वही महान होता है जिसका विद्यार्थी सफलता के शिखर पर चढ़ता है। शिक्षक वह दीपक होता है जो सदा खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। शिक्षक वास्तविकता में निर्माता होता है जो राष्ट्र के निर्माण का कार्य करता है। पूर्व में भारत के अधिकतर राष्ट्रपति अपने शुरुआती जीवन में कहीं न कहीं शिक्षक अध्यापक य...