पूर्णिया, सितम्बर 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ब्राइट कैरियर स्कूल के ग्रेड 2 के छात्र वेदांत कुमार ने इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड 2025 में अपना नाम दर्ज करवाया है। 7 साल के वेदांत कुमार ने 193 देश की राजधानी वर्णानुक्रम में 4 मिनट 19 सेकंड्स में सुना कर इतिहास रचा। प्रतिभाशाली वेदांत कुमार पुत्र (सुमन कुमार / प्रीती कुमारी )की गौरवपूर्ण उपलब्धि है। कक्षा 2 के छात्र वेदांत कुमार ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कर ब्राइट कैरियर स्कूल, अपने माता-पिता, पूर्णिया शहर बिहार एवं भारत का मान एवं गौरव बढ़ाया है। सिर्फ 7 वर्ष की आयु में वेदांत ने एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है। इन्होंने दुनिया के 193 देशों की राजधानियों को वर्णानुक्रम (अल्फाबेटिकल ऑर्डर) में मात्र 4 मिनट 19 सेकंड में याद करके सुनाया एवं नया रिकॉर्ड कायम किया। यह...