पूर्णिया, दिसम्बर 26 -- पूर्णिया। किडज़ी जॉनी किड्स एवं माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में क्रिसमस डे का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिससे पूरे वातावरण में त्योहार की खुशबू फैल गई। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा सुंदर क्रिसमस कार्ड बनाने से हुई। इसके पश्चात केक काटकर सभी ने क्रिसमस की खुशियां साझा कीं। बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कई बच्चे सांता क्लॉज़ और परी की आकर्षक वेशभूषा में आए, जिससे कार्यक्रम और भी मनोरम बन गया। इस अवसर पर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी बच्चों ने पूरे मन से कार्यक्रम का आनंद लिया और खूब खुशियां मनाईं। बच्चों के चेहरों पर खुशी और मुस्कान साफ झलक रही थी। विद्यालय के निदेशक त्रिदीप कुमार दास ने बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाए...