खगडि़या, अक्टूबर 13 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान ओलंपियाड से बच्चों में प्रतियोगी भावना जागृत हो रहा है। अखबार के रूप में बच्चों को शिक्षा में निखारने का काम सराहनीय है। शहर के राजेन्द्र नगर स्थित एसबी मेमोरियल स्कूल सभागार में रविवार को आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियाड के तहत स्कूल संवाद में स्कूलों के निदेशक, प्राचार्य व शिक्षकों ने ओलंपियाड को खूब सराहा। सबने संवाद में शामिल होकर हिन्दुस्तान ओलंपियाड को बच्चों के लिए सर्वांगीण विकास में अहम योगदान बताया। साथ ही कहा कि इससे बच्चों को अपने कमजोर पक्षों को जानने का अवसर मिलता है। सीखने की समझ बढ़ती है। बच्चों में प्रतियोगी भावना के साथ ही प्रतिस्पद्र्धा की भावना बढ़ती है। प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में नॉलेज मिलता है। हिन्दुस्तान ओलंपियाड खास है। हर विषयों की एक साथ परीक्षा लेता है। हिन्दुस्तान अखबार...