सीवान, नवम्बर 22 -- सीवान, नप्र.। शहर के रामनगर स्थित विद्या भारती विद्यालय में बच्चों ने आपके अपने अखबार हिंदुस्तान की ओर से आयोजित ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है। इसको लेकर विद्यालय के संस्थापक रविंद्र पांडेय ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता परीक्षा से बच्चों की प्रतिभाओं को बल मिलता है और आगे चलकर उनके कुछ शैक्षणिक शिक्षा में इस तरह की प्रतियोगिता परीक्षाएं काफी अनुभव का कार्य करती हैं। साथ ही, विद्यालय के प्राचार्य विकास भारद्वाज ने भी बच्चों को ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बच्चों को बताया कि हिंदुस्तान अखबार की ओर से यह बहुत ही सफल कार्यक्रम कराया जा रहा है। इससे बच्चों में प्रतियोगिता परीक्षाओं को लेकर बने डर को दूर किया जा सकता है। बच्चे को इस परीक्षा के माध्यम से प्रतियो...