लोहरदगा, जुलाई 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। देश के सबसे बड़े ओलंपियाड में सोमवार हिंदुस्तान ओलंपियाड के तहत मंगलवार को लोहरदगा के महादेव आश्रम स्थित मंजूरमती हाई स्कूल के लगभग 100 से अधिक बच्चों और जिला स्तरीय परीक्षा में टैलेंट कैश अवार्ड जीतने वाले बच्चों को चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल मनोज्ञ पांडे ने कहा कि इस तरह की परीक्षाओं से विद्यार्थियों को काफी बल मिलता है। देश की तमाम परीक्षाएं अब इसी पैटर्न पर आयोजित हो रहे हैं। इस दृष्टिकोण से भी हिंदुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा विद्यार्थियों को एक बड़ा मंच देता है। साथ में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर कई स्तर पर ज्ञान के बदौलत कई प्रोत्साहन को हासिल करने का मौका भी देता है। इससे न केवल विद्यार्थियों बल्कि उनके अभिभावकों शिक्षकों और स्कूलों को भी सु अवसर मिलता है कि वह अपने व...