मऊ, अप्रैल 8 -- मऊ, संवाददाता। दोहारीघाट ब्लॉक क्षेत्र के नईबाजार स्थित आरपीएम ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल के विद्याथियों ने 'हिन्दुस्तान' ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन किया था। वाराणसी से पुरस्कृत होकर आए मेधावियों का मंगलवार को विद्यालय में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर अजय यादव आंसू ने सभी मेधावियों को मेडल देकर हौशला अफजाई किया। ब्लॉक क्षेत्र के आरपीएम ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल नईबाजार के बच्चों ने 'हिन्दुस्तान' अखबार द्वारा आयोजित ओलंपियाड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। विद्यालय के छह मेधावियों ने जनपद स्तर पर टॉपर घोषित हुए थे। कक्षा तीन की छात्रा र्अपृता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। वहीं कक्षा चार की माधुरी ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि इसी वर्ग में जिले में दूसरे स्थान पर काशवी और आकृति...