समस्तीपुर, दिसम्बर 18 -- समस्तीपुर। हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2025 में बुधवार को करीब 42 सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया। यह परीक्षा छात्रों के ज्ञान और प्रतिभा की परीक्षा लेने का एक अवसर था। हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2025 में लगभग 7,000 विद्यालयों के 6 लाख बच्चों ने पंजीकरण कराया था। जिले के 35 विद्यालयों के कक्षा एक से बारह तक के लिए यह प्रतिभा की परीक्षा थी। पढ़ा हुआ, अब तक का सीखा और समझा हुआ प्रश्नों की शक्ल में था। इनके उत्तर तलाशते हुए बच्चों ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड में भाग लिया। अपने ज्ञान के अनुकूल सवालों को हल किया और हंसते-खिलखिलाते एक-दूसरे से पेपर मिलाकर बाहर निकले। सुबह स्कूलों में पहुंचे छात्रों के चेहरों पर परीक्षा से पहले आने वाले भाव दिखे। उन्हें अभिभावक भी समझाते नजर आए। ऐसे बच्चे जो खुद तो तनाव में थे, लेकिन दोस्तों का हौसला बढ़ा...