धनबाद, नवम्बर 21 -- बरवाअड्डा। बरवाअड्डा क्षेत्र के समाजसेवी सह जेएलकेएम पार्टी के एससी मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष हरेन्द्र रजक ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड में भाग लेने के लिए 40 छात्र-छात्राओं का फॉर्म भरवाया। उन्होंने बिराजपुर प्लस टू उच्च विद्यालय बिराजपुर एवं गांधी स्मारक आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय यादवपुर के 20-20 छात्र छात्राओं को सहयोग किया। एससी मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते हैं। उन्होंने कहा कि गांव-देहात के छात्र-छात्राएं भी प्रतिभाशाली होते हैं और उन्हें भी प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतिभा में शामिल होने का मौका मिले। रजक ने कहा कि दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र की पहल की सराहना की। इस संबंध में गांधी स्मारक आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय यादवपुर के प्राध्य...