गुमला, जुलाई 4 -- गुमला, प्रतिनिधि। सफलता एक दिन में नहीं मिलती, लेकिन निरंतर संघर्ष से एक दिन जरूर मिलती है। इसी सोच को साकार करते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के 12 प्रतिभाशाली छात्रों ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2025 में जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर गुरूवार को विद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. रमाकांत साहू और हिन्दुस्तान मीडिया के मार्केटिंग के अखिल कुमार ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया। जिला रैंक प्रथम पाने वाले कक्षा सातवीं की अनन्या पाठक, 8वीं के अश्विन गुप्ता, 9वीं के अर्पित प्रभाकर, 10वीं की वाणी कुमारी और 12 वीं की संचिता केशरी को Rs.3100 और प्रमाण पत्र दिए गए। जिला रैंक द्वितीय के लिए 8वीं के अथर्व त्रिपाठी, 9वीं के संकल्प साबू, 10वीं के आर्यन र...