सीवान, जुलाई 31 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। बिहार के नम्बर 1 आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल, पंजवार के बच्चों ने अपना परचम लहराया है। परीक्षा में टॉपर करने और भाग लेने वाले बच्चों को हिंदुस्तान अखबार की तरफ से प्रमाण पत्र और 2-2 हजार का चेक प्रदान किया गया। डायरेक्टर तेज प्रताप सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड की यह परीक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास में काफी लाभदायक है। ऑनलाइन परीक्षा अपने आप में एक अनूठा माध्यम है। इसतरह की परीक्षा नौकरी के लिए इंटरव्यू देने दौरान ही ली जाती है। लेकिन, हिन्दुस्तान ने हमारे बच्चों को यह मौका देकर उनकी बेहतरी के लिए काम किया है। स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार और उप प्राचार्य ब्रजेश कुमार ने बच्चों के बीच प्रमाण पत्र व चेक बांटा। मौके पर शिक्षक स्कूल के कई शिक्षक मौ...