काशीपुर, मार्च 20 -- जसपुर। हिन्दुस्तान ओलंपियाड में जैनेसिस इंटरनेशनल स्कूल की अगम्या को जिले में 5वां स्थान मिला है। प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने बताया कि दिसंबर में आपके लोकप्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान' द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ओलंपियाड का आयोजन किया था। इसमें जैनेसिस स्कूल के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया था। इस ओलंपियाड में अगम्या चौधरी ने जनपद में 5वां, जिया सरीन ने छठा, अक्षांश प्रताप ने 9वां, अश्मन चौधरी ने 10वां, मोरद्वज भारद्वाज ने 12वां व उन्नति घोष ने 15वां स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस सफलता पर चेयरमैन सोहन सिंह सहोता, एमडी सनप्रीत सहोता, डायरेक्टर समरपाल सहोता, शिक्षकों ने बधाई देकर विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...