कोडरमा, जुलाई 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित ओलंपियाड की परीक्षा में ग्रिजली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने परचम लहराते हुए स्कूल और अपने घर परिवार का भी नाम रोशन किया है। स्कूल के बच्चों ने यह साबित क दिखाया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। ग्रिजली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को हिन्दुस्तान ओलंपियाड में बेहतर करनेवाले छात्रों को अखबार की ओर से टॉपर्स को चेक दिया गया। इसमे विद्यालय के एक छात्र को प्रथम, चार को द्वितीय और 3 को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए। प्रथम को 3100, दूसरे को 2100 और तीसरे को 1100 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। विद्यालय से दूसरी कक्षा की श्रेया कुमारी को प्रथम स्थान मिला है। इसके अलावा वर्ग चार के मोहम्मद यासीन सोहेब, वर्ग दो के अयांश आर्या, तीसरी कक्षा के सात्विक कुमा...