अंबेडकर नगर, जनवरी 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के लिए और उनकी बौद्धिक क्षमता का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से मंगलवार को जिले के 37 विद्यालयों में हिन्दुस्तान ओलम्पियाड परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो हजार दो सौ से अधिक छात्र छात्राएं अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगीं, परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस वर्ष आयोजन का दायरा पहले से अधिक व्यापक है, जिसमें प्रतिभा की उड़ान भरने के लिए बच्चे एक दिन पहले से ही उत्साहित नजर आ रहे हैं। छात्र छात्राओं को बेहतर परिणाम दिलाने के लिए शिक्षकों ने भी पूरी तौयारी कराई है। छात्रों के लिए यह मंच गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का प्रवेश द्वार बनता जा रहा है। इसके जरिये छात्रों को अपनी तैयारी को परखने के साथ साथ इनाम मिलने का मौका भी रहता है, ...