विकासनगर, मार्च 28 -- सेपियंस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त कर पछुवादून का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में जिलास्तर पर कक्षा 12 वीं वाणिज्य वर्ग में श्रेया दुबे ने प्रथम, रोहक जैन ने द्वितीय और ओजस्वी त्यागी ने तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा आठ वर्ग में आराध्या अग्रवाल ने प्रथम, अवनी गुप्ता ने द्वितीय, प्रियांशु गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार राशि के साथ ही पदक, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि सेपियंस स्कूल को भी विशेष सम्मान से नवाजा गया। शुक्रवार को विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से भी सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य नवीन तनेजा ने कहा कि ओलंपियाड में अव्वल रहने से छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ा है।...