लखीसराय, दिसम्बर 18 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। हिन्दुस्तान ओलंपियाड ने देश भर में स्कूली बच्चों के बीच अपनी एक अलग और विशिष्ट पहचान बना ली है। शैक्षणिक गुणवत्ता, निष्पक्ष मूल्यांकन और प्रतिभा को पहचानने की विश्वसनीय व्यवस्था के कारण यह ओलंपियाड अब बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों के बीच भी काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। 17 दिसंबर को आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा को लेकर लखीसराय के विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। हिन्दुस्तान ओलपंपियाड 2025 में देश के लगभग 7000 विद्यालयों के करीब 6 लाख बच्चों ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया और परीक्षा में भाग लिया। यह आंकड़ा स्वयं इस बात का प्रमाण है कि यह ओलंपियाड आज राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों की प्रतिभा को निखारने का एक सशक्त मंच बन चुका है। प्रतियोगी माहौल...