भभुआ, सितम्बर 20 -- आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित संवाद में बोले विद्यालय संचालक कहा, बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करने का अच्छा मंच दे रहा हिन्दुस्तान (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। हिन्दुस्तान ओलंपियाड बच्चों को अपनी प्रतिभा मूल्यांकन करने, उसे निखारने और भविष्य में प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए मानसिक रूप से तैयार करता है। यह बातें शनिवार को शहर के पटेल चौक स्थित शिवाय होटल में आपके अपने अखबार हिन्दुस्ता द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के निदेशक, प्रशासक, प्राचार्य ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दुस्तान अखबार बच्चों को बेहतर मंच उपलब्ध कराने का काम कर रहा है। इससे बच्चों का भविष्य संवरेगा और उनकी प्रतिभा में निखार आएगी। छात्र-छात्राओं के अंदर प्रतियो...