कन्नौज, जनवरी 22 -- कन्नौज। हिन्दुस्तान ओलंपियाड ने जिले के विद्यार्थियों के लिए केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक सोच का मंच उपलब्ध कराया। गुरुवार को शहर के पुलिस लाइन रोड स्थित सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज और तिर्वा के सेंट जेवियर्स स्कूल में आयोजित परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही चहल-पहल रही।कक्षा दो से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने विषय वर्ग के मुताबिक परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा से पूर्व छात्रों में ओएमआर शीट को लेकर हल्का असमंजस जरूर दिखा, लेकिन शिक्षकों द्वारा दिए गए स्पष्ट दिशा-निर्देशों के बाद छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दी। कई छात्रों ने बताया कि इस तरह की परीक्षाएं उन्हें बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न से परिचित कराती हैं, जिससे आगे चलकर दबाव कम महसूस होता है। परीक्षार्थिय...