रांची, दिसम्बर 17 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा में हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में कक्षा एक से कक्षा 10 तक के 50 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित वातावरण में हुई। विद्यालय के शिक्षकों और स्टॉफ सदस्यों ने अनुशासन बनाए रखने में सराहनीय भूमिका निभाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्रनाथ महतो ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करने में सहायक होती है। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से हिन्दुस्तान ओलंपियाड टीम, अभिभावकों और सभी सहयोगियों का परीक्षा के सफल आयोजन हेतु आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...