गढ़वा, दिसम्बर 18 -- गढ़वा, हिटी। चिर प्रतीक्षित हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा बुधवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में संपन्न हो गई। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों में उत्साह था। वहीं परीक्षा केंद्रों पर स्कूल प्रबंधनों की ओर से कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए समुचित कदम उठाए गए थे। उधर सदर एसडीओ संजय कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों में संचालित परीक्षा का जायजा लिया। उस दौरान उन्होंने ओलंपियाड परीक्षा लिख रहे विभिन्न वर्ग के परीक्षार्थियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान का यह प्रयास सराहनीय है। परीक्षा में प्रश्नों का स्तर भी बेहतर है। ऐसी परीक्षा छात्रों में प्रतियोगी भावना विकसित करने में सहायक होंगी। एसडीओ सबसे पहले बीपीडीएवी स्कूल में संचालित परीक्षा का जायजा लिया। वहां पहुंचने ...