सीवान, नवम्बर 16 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' द्वारा आयोजित ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर बसंतपुर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। गुरुवार को नगर पंचायत क्षेत्र स्थित यमुना प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कॉम इंटर कॉलेज और उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में ओलंपियाड फार्म भरने की प्रक्रिया के दौरान बच्चों का आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था। वर्ग 10 से 11वीं तक के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया। कई छात्र पहली बार हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2025 में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन उनके उत्साह और तैयारी में किसी तरह की कमी नजर नहीं आई। स्कूल के एचएम विजय शंकर पांडे और मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर बेहद उत्सुक...