रांची, जुलाई 12 -- खूंटी संवाददाता। हिन्दुस्तान के द्वारा राज्य स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में डीएवी खूंटी के 32 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शनिवार को विद्यालय के प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने पदक प्रशस्ति पत्र एवं नगद इनाम देकर सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को Rs.3100 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को Rs.2100 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को Rs.1100 का चेक भी प्रदान किया इस अवसर पर छात्रों को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि छात्र कठिन पठान के साथ-साथ इस तरह की प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा अवश्य ले इससे उनका बौद्धिक विकास भी होता है। मौके पर उन्होंने दैनिक हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित ओलंपियाड परीक्षा की सराहना की ...