चतरा, जुलाई 5 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा 2024 में शामिल पल्स टू जनता उच्च विद्यालय पत्थलगड्डा के दर्जनों विद्यार्थियों के बीच गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार, शिक्षक सकलदेव राणा, राजकुमार सिंह व अमित कुमार दूबे के द्वारा मंच पर बच्चों को बुलाकर सभी के बीच परीक्षाफल का मार्कशीट, प्रमाणपत्र व प्राइज के रूप में चेक देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि बारहवीं कक्षा के सुभाष कुमार को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था,वहीं राज्य में चौथा स्थान प्राप्त हुआ था। जबकि रंजन कुमार को जिले में द्वितीय स्थान और प्रभात कुमार को जिले में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था। जिन्हें हिन्दुस्तान ओलंपियाड टीम की ओर से संवाददाता प्रमोद राणा की मौजूदगी में सुभाष कुमार को इकतीस सौ रुपए। रंजन कुमार को इक्कीस सौ रुपए एवं प्रभात क...