सुल्तानपुर, अगस्त 17 -- सुलतानपुर, संवाददाता । केएनटी पब्लिक स्कूल पूरे रामभद्र में प्रबन्धक डा.पंकज तिवारी, प्रभारी प्रिंसिपल एपी सिंह ने मुख्य अतिथि मनीषा पांडेय के साथ स्वजरोहण किया। इस बीच बच्चों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर सबका मोह लिया। कार्यक्रम में हिन्दुस्तान ओल्मपियार्ड 2024में विजेता तीन छात्राओं छाया तिवारी,साक्षी तिवारी और अक्षमा दूबे को क्रमशः 3100,3100 और 2100का चेक हिन्दुस्तान द्वारा प्रदान किया गया था। जिसे भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय द्वारा दिया गया।छात्राएं हिन्दुस्तान ओल्मपियार्ड का चेक पाकर काफी खुश हुई। मनीषा पांडेय ने कहा कि ऐसे आयोजन के बाद बच्चों का सफल होना गर्व की बात है। प्रभारी प्रिंसिपल एपी सिंह ने कहा कि 2025के हिन्दुस्तान ओल्मपियार्ड प्रतियोगिता में अधिक से अधिक बच्चे भाग लेंगे। प्रबन्धक डा पंकज कुमार तिवा...