बागपत, मई 27 -- सरस्वती विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज टीकरी की छात्राओं ने दिसंबर माह में हिन्दुस्तान मीडिया द्वारा आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियड 2025 की परीक्षा में उत्साह पूर्वक प्रति भाग किया था। परीक्षा में स्कूल की विजेता शिवानी राठी, आरोही राठी ने रीजनल स्तर पर जनपद स्तर स्थान प्राप्त करने पर स्कूल प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह चेयरपर्सन टीकरी प्रतिनिधि उपेंद्र राठी ने ट्राफी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपेंद्र राठी ने कहा कि हिन्दुस्तान मीडिया द्वारा आयोजित ओलंपियाड परीक्षा कराना सराहनीय कदम है। इस प्रकार की प्रतियोगिता कराने से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ रहा है। बच्चों की प्रतिभा सामने लाने के लिए ये एक अच्छा प्लेटफार्म है। इस दौरान छात्राओं ने खुशी जताई। इस मौके पर प्रबंधक संजीव राठी,संदीप राठी, विवेक पंवा...