मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आपके अपने अखबार की तरफ से होने वाले हिन्दुस्तान ओलंपियाड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। हिन्दुस्तान ओलंपियाड का आयोजन पिछले 10 वर्षों से हो रहा है। यह आयोजन का 11वां वर्ष है। इस ओलंपियाड के लिए अबतक पांच लाख से अधिक बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। हिन्दुस्तान ओलंपियाड में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। अभी स्कूलों के माध्यम से छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है, लेकिन छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को https://www.hindustanolympiad.in/ पर जाना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 नवंबर तक किया जा सकेगा। हिन्दुस्तान ओलंपियाड की खासियत है कि इसमें पांच विषयों गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान और रिजनिंग की परीक्षा एक...