रांची, नवम्बर 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। प्रतिस्पर्धी दौर में प्रतिभा को निखारने और अपनी क्षमता को परखने के लिए छात्रों को एक मजबूत मंच प्रदान करने वाला हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2025 इस बार और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। देशभर के छात्र-छात्राओं में इस परीक्षा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि अब तक 5.5 लाख से अधिक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें भाग लेने वाले छात्रों के पास रजिस्ट्रेशन कराने का अंतिम अवसर 20 नवंबर तक है। ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए www.HindustanOlympiad.in पर पंजीयन किया जा सकता है। हिन्दुस्तान ओलंपियाड छात्रों को न सिर्फ प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा का अनुभव देता है, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग्यता साबित करने का मौका भी देता है। इसमें...