जामताड़ा, जुलाई 16 -- हिन्दुस्तान ओलंपियाड के प्रतिभागियों को मिला चेक व प्रमाण पत्र मिहिजाम,प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा 2024 में शामिल रेलपार के कृष्णानगर स्थित चित्तरंजन नेशनल कॉलेजिएट स्कूल के दर्जनों विद्यार्थियों के बीच मंगलवार को विद्यालय की प्राचार्या रिंकू घोष, निदेशक राजेश गिरी ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार के रूप में चेक देकर सम्मानित किया। हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल के निदेशक ने कहा कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। जहां से उन्हें अपने प्रतिभा का निखार करने का अवसर मिलता है। साथ ही इस तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने से उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए बच्चों को प्रत्येक वर्ष हिन्...