लखीसराय, दिसम्बर 17 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा के लिए जिले में 15 स्कूलों में केंद्र बनाया गया है जहां बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। इस परीक्षा में जिले के 15 से ज्यादा स्कूल के बच्चे भाग ले रहे हैं। विश्व की बेहतरीन ओलंपियाड में से एक हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा बुधवार को आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर बच्चों में उत्युकता बनी हुई है। वच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा में बच्चे भाग ले रहे हैं। शिक्षक भी बेहतर परिणाम दिलाने के लिए उन्हें पूरी तरह से तैयार कर चुके हैं। जिले के जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है उनमें बालिका विद्यापीठ लखीसराय, विद्याशिल्प दरियापुर, बड़हिया, ज्ञानलोक पब्लिक स्कूल लखीसराय, ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल बड़हिया, प्रज्ञा ...