रांची, दिसम्बर 20 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। चिराग नर्सरी स्कूल काशीडीह मुरी में शनिवार को हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा में विद्यालय के 100 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला, वहीं विद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित की गई। निदेशक दिनेश कुमार महतो ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं छात्रों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाती हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित यह परीक्षा छात्रों को अपनी प्रतिभा पहचानने और उसे निखारने का बेहतर मंच प्रदान करती है। उन्होंने इस शैक्षणिक पहल का स्वागत करते हुए हिन्दुस्तान समूह का आभार व्यक्त कि...