दरभंगा, दिसम्बर 17 -- दरभंगा। विश्व की बेहतरीन ओलंपियाड में से एक हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा को लेकर बच्चों में उत्सुकता बनी हुई है। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा 17 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जिले के 36 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर बच्चों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। वहीं, शिक्षकों ने भी बेहतर परिणाम दिलाने के लिए उन्हें पूरी तैयारी कराई है। परीक्षा को सफल बनाने के लिए विद्यालयों में विशेष तैयारी सत्र चलाए गए। बच्चों ने मॉडल प्रश्न पत्रों के अभ्यास और नियमित पुनरावर्तन के माध्यम से अपनी तैयारी मजबूत की है। इस बार विद्यार्थियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। अपने आपमें इस बार रिकॉर्ड बन गया है। जिले के जिन विद...