कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर। वैश्विक स्तर पर चल रहे ओलंपियाड में से एक हिन्दुस्तान ओलंपियाड में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र-छात्राएं रविवार को परीक्षा में सम्मिलित होंगे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा नवीननगर, काकादेव स्थित आरएस इंस्टीट्यूट में दोपहर 12 से दोपहर दो बजे के बीच होगी। परीक्षा के लिए केंद्र पर रिपोर्ट करने का समय निर्धारित परीक्षा समय से दो घंटा पहले 10 बजे है। परीक्षा में कक्षा एक से 12 तक के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। कक्षा एक से 10 तक के छात्रों को गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, तार्किक तर्क से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। जबकि कक्षा 11 व 12 के छात्रों को उनके संकाय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में 100 प्रश्न आएंगे। हिन्दुस्तान ओलंपियाड की लोकप्रियता का अंदाजा सिर्फ ...