सीवान, अक्टूबर 8 -- मैरवा, एक संवाददाता। हिंदुस्तान ओलिंपियाड का फार्म भरने के लिए मैरवां स्थित कार्मेल पब्लिक स्कूल में सोमवार को फॉर्म भरने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही। विद्यालय के प्रबंधक सजी कालापुराकाल, मार्टिन पथाथिल व प्रचार्या शानटी मार्टिन ने बताया कि हिंदुस्तान ओलिंपियाड फार्म भरने में छात्र-छात्राओं के साथ साथ उनके अभिभावक भी उत्साहित हैं। अभिभावक अपने बच्चों के साथ विधालय पहुंच कर हिंदुस्तान ओलंपियाड का फार्म भर रहे हैं। छात्र तौसीर अहमद, आयुष गुप्ता, सोनू ,रेहान, फासिया, रहनुमा, सामर्थ्य, सार्थक, बबलू, सुप्रिया व अनुराग ने बताया कि हिंदुस्तान ओलिंपियाड की प्रतियोगिता में शामिल होने से ही अनुभव होगा। फार्म भरने के बाद अब तैयारी में जुट जाएगें है। विद्यालय के शिक्षक जीजो गीओरग, संध्या, सोनी, नीतु तिवारी, सुबरा सिंह, कुम...