महाराजगंज, जुलाई 22 -- महराजगंज, निज संवाददाता। दी पैरामाउन्ट एकेडमी के विद्यार्थियों ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और जनपद का गौरव बढ़ाया है। कक्षा चार की छात्रा नाव्या सिंघानिया ने प्रथम, जिया प्रताप सिंह ने द्वितीय और श्रेया अग्निहोत्रि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों छात्रों ने जिला व राष्ट्रीय स्तर पर रैंक हासिल कर मिसाल पेश की है। सोमवार को इन मेधावियों को सम्मानित किया गया। सोमवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली छात्राओं को चेक देकर सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह ने होनहारों को बधाई देते हुए कहा कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड में ऐसे प्रतियोगिता से विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास होता है और वे भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। ...