मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं। हिन्दुस्तान ओलंपियाड बुधवार को 100 से अधिक स्कूलों में आयोजित होगा। हिन्दुस्तान ओलंपियाड में नौ हजार से अधिक छात्र हिस्सा ले रहे हैं। यह परीक्षा दो घंटे की होगी। परीक्षा में बहुवैकल्पिक सवाल पूछे जायेंगे। परीक्षा छात्रों के स्कूल में ही ली जायेगी। परीक्षा में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में पांच विषयों से 100 सवाल पूछे जायेंगे। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा छात्रों को आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मंच प्रदान करती है। हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा को लेकर छात्र दिन रात तैयारी में जुटे हुए थे। परीक्षा से एक रात पहले भी छात्रों ने खूब मेहनत की। परीक्षा को लेकर बच्चों में उत्साह का माहौल है। बच्चो...