हाथरस, अक्टूबर 29 -- हाथरस, कार्यालय संवाददाता। सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ् अब शहर के चिकित्सक और शिक्षक भी जिले के हौनहार बच्चों के सपनों को पंख लगाने के लिए अपने कदम बढ़ा चुके है। बच्चों उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए सरिता प्रेम हॉस्पीटल और केपी हब इंग्लिश संस्था ने बकायन के प्राथमिक विद्यालय के 51 बच्चों का जिम्मा उठाया है। ताकि वह बच्चे भी इस परीक्षा में प्रतिभाग कर सके। हिन्दुस्तान पिछले ग्यारह साल से बच्चों की प्रतिभाओं को पंख लगाने के लिए परीक्षा कराता आ रहा है। इसमें हर साल जिले के स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग करते है,लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के संविलियन विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे इन परीक्षाओं से पैसे के अभाव में वंचित रह जाते है। ऐसे में हर सामाजिक कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सरिता प्रेम हॉस्पीटल के संचालक डॉ भरत यादव ...