मेरठ, जुलाई 10 -- हिन्दुस्तान ओलंपियाड के विजेताओं को विभिन्न स्कूलों में चेक वितरित किए गए। स्कूलों में छात्र-छात्राओं में एक अलग उत्साह देखने को मिला। हिन्दुस्तान ओलंपियाड के प्रति जिज्ञासा व आगे की तैयारी के संबंध में छात्र-छात्राओं सवाल जवाब किए। छात्रों को चेक स्कूल प्रधानाचार्य, प्रबंधक के माध्यम से प्रदान कराया गया। एमपीजीएस शास्त्रीनगर में चेक दिए गए, जिसमें सिटी कार्डिनेटर व प्रधानाचार्या सपना आहूजा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड से छात्राओं को स्वयं का आंकलन हुआ है और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयारी हुई है। इस दौरान आदया यादव, यशस्वी यादव, श्रेयांशी साहू, त्रिशा त्यागी, माहीन को चेक दिए गए। वहीं, मेरठ पब्लिक स्कूल पल्लवपुरम व वेदव्यासपुरी की शाखा में भी चेक वितरित किए गए। प्रधानाचार्या डॉ. मु...