मेरठ, जुलाई 26 -- हिन्दुस्तान ओलंपियाड के विजेताओं को विभिन्न स्कूलों में चेक वितरण और टैबलेट, स्मार्ट फोन और लैपटॉप वितरण की श्रृंखला में शुक्रवार को केएल इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूलों में छात्र-छात्राओं में एक अलग उत्साह देखने को मिला। हिन्दुस्तान ओलंपियाड के प्रति जिज्ञासा व आगे की तैयारी के संबंध में छात्र-छात्राओं सवाल जवाब किए। मौके पर छात्रों को चेक स्कूल प्रधानाचार्य, प्रबंधक के माध्यम से प्रदान कराया गया। केएल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य और सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर सुंधाशु शेखर ने छात्रों को टैबलेट, स्मार्ट फोन और लैपटॉप वितरित किए। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड से छात्राओं को स्वयं का आंकलन हुआ है और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयारी हुई है। पार्थ गुप्ता को लैपटॉप, आलेख चौहान को ...