सीवान, जुलाई 22 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर के महादेवा मिशन कंपाउंड स्थित डैफोडिल्स स्कूल में सोमवार को समारोह का आयोजन किया गया। इसमें हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2025 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व मार्कशीट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर आलोक वर्मा व प्राचार्या शिवा वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय की होनहार छात्रा मान्या श्रीवास्तव को डिस्ट्रिक्ट टॉपर बनने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मान्या को हिन्दुस्तान अखबार की ओर से 3100 रुपये का चेक, डिस्ट्रिक्ट टॉपर मेडल, सर्टिफिकेट व मार्कशीट प्रदान की गई। हिन्दुस्तान अखबार के इस कार्यक्रम को उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं व अभिभावकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। डायरेक्टर आलोक वर्मा व प्राचार्या शिवा वर्मा ने हिन्दुस्तान के इस तरह की प्रतिय...