मुंगेर, अक्टूबर 14 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। ओलंपियाड को लेकर आपके अपने प्रतिष्ठित अखबार हिन्दुस्तान की ओर से कंचन गुप्ता के मैरेज हॉल में संवाद का आयोजन किया गया। स्कूल संवाद में शामिल विभिन्न प्रतिष्ठित निजी स्कूलों के प्राचार्य, प्रबंधक और शिक्षकों की भागीदारी रही। इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षाविदों ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड के आयोजन की सराहना की। साथ ही आगे होने वाले आयोजन में भरपूर सहयोग का आश्वासन भी दिया। वक्ताओं ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा काफी जरूरी है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विभिन्न एप पर उपलब्ध शिक्षण सामग्रियों का सहयोग लिया जा सकता है। सबों से यह सुझाव भी आया कि शिक्षकों को अपने आप में सुधार लाना होगा। उन्हें नई जानकारियों और शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे शोध के प्रति सजग रहना होगा। ताकि वे ...